Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
आप बेवजह घर से बाहर निकलते हैं तो खुद को और अपने परिवार को खतरे में डालते हैं- अमन सिंह राठौर

ग्वालियर । मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के अनुरूप, जिला प्रशासन ने जिले में नई-नई पाबंदियां लागू कर दी हैं। जिनके तहत 22 तारीख से जहां सब्जी मंडियां पूरी तरह बंद होंगीं, वहीं दूध दही मिठाई की दुकानें भी पूरी तरह बंद होंगी। यह सारी चीजें सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकेंगी।

 à¤¦à¥‚सरी ओर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है नियंत्रण के लिए।

 à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने जिला मुख्यालय शहर दतिया में 8 -10 स्थानों को कर्फ्यू के दौरान भी व्यस्ततम क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है .

इन स्थानों पर ड्रॉप गेट अर्थात चुंगी या नाके लगाकर, आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा। सिर्फ दवा, अस्पताल, आपातकालीन सेवा या ऐसे ही किसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे लोग ही अब इन नाकों से गुजर सकेंगे।

 

 à¤¶à¤¹à¤° का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने कहा कि भगवान न करें कि ऐसा दिन आए कि जब किसी मरीज को दवा उपलब्ध ही न हो पाए। इतनी कमी आने से पहले या इतनी ज्यादा बीमारी बढ़ने से पहले ही हम सावधान रहें। अपने घरों में रहें। सुरक्षित रहें।

 à¤‰à¤¨à¤•à¤¾ कहना है कि आप जब घर से बाहर निकलते हैं तो अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी खतरे में डालते हैं। साथ मैं आर आई रविकांत शुक्ला मोजूद रहे ।

Share This News :