Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
खुशियों की दॉस्ता स्वयं को खतरे में डालकर दूसरों को कर रहे हैं भयमुक्त

ग्वालियर : कोरोना संक्रमण के दौरान जहां हर कोई एक दूसरे से दूरी बना रहा है तथा अपने घर में ही रहना चाह रहा है वहीं दूसरी ओर स्वयं को कोरोना संक्रमण के खतरे में डालकर दूसरों को संक्रमण से भयमुक्त कर रहे हैं , नगर निगम के कर्मचारी सूरज मेवाती। यह वह नाम है जो प्रतिदिन सुबह सार्वजनिक शौचालयों की धुलाई व सफाई करने के बाद क्षेत्र में निकलकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर-घर जाकर उनके व उनके आसपास के घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं। 

 à¤•à¥‹à¤°à¥‹à¤¨à¤¾ संक्रमण के खतरे के बीच नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में निगम के कर्मचारी शहर के नागरिकों को संक्रमण के भय से मुक्त करने के लिए निरंतर साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का अभियान चला रहे हैं। 

निगम के इसी अभियान का हिस्सा है गोल पहाड़िया निवासी सूरज मेवाती, जोकि नगर निगम ग्वालियर में सफाई कर्मी के पद पर पदस्थ रहकर इस कोरोना काल जैसी विकट घडी में अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करते हैं। उनके द्वारा प्रतिदन सुबह जोन 20 के वार्ड 47,48,51 व 53 के अंतर्गत आने वाले सभी सार्वजनिक शौचालायों की साफ सफाई व धुलाई का कार्य किया जाता है, जिससे ऐसे नागरिकों व गरीबों जिनके घर पर शौचालय नहीं है अथवा जो किसी कार्य से घर से बाहर घूम रहे हैं और इन्हें शौचालय उपयोग करने की आवश्यकता पड़ रही है वह सभी नागरिक बिना किसी कोरोना संक्रमण के भय के इन शौचालयों का उपयोग कर सकें। 

उसके बाद सूरज मेवाती द्वारा चारों वार्डों में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलते हैं, उनके घर बिना डरे पीपीई किट पहनकर पूरे घर व कॉलोनी को सैनिटाइज करने का कार्य करते है। 

वैसे तो नगर निगम के सभी कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं पंरतु श्री सूरज मेवाती द्वारा जोखिम भरा कार्य बिना डरे किया जा रहा है। वह कहते हैं यह तो मेरा कार्य जो मुझे करना ही है साथ ही सभी साथियों का उत्साह बढाते हुए उन्हे कहते हैं कि कोरोना महामारी से हम सभी को मिलकर लडना है तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं।

मधु सोलापुरकर

Share This News :