Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
सिंधिया की सलाह पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, वो अपना नाम ज्योतिरादित्य की जगह ‘अंधेरादित्य’ रख लें

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर हैं तो कांग्रेस नेताओं के उन पर जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। ग्वालियर का नाम बदलने को लेकर शुरू हुई बयानबाजी अब खुद सिंधिया का नाम बदलने तक पहुंच गई है। ग्वालियर के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि सिंधिया को अपना नाम ज्योतिरादित्य की जगह अंधेरादित्य सिंधिया रख लेना चाहिए।

सिकरवार ने यह बयान सिंधिया की सलाह के जवाब में दिया है जो उन्होंने एक दिन पहले दिया था। ग्वालियर का नाम बदलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा था कि कांग्रेस को ही अपना नाम बदल लेना चाहिये , बयानबाजी की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस ने ग्वालियर का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने की मांग की थी। कांग्रेस की इस मांग का समर्थन गुना-शिवपुरी के बीजेपी सांसद केपी यादव ने भी किया था। यादव ने ही 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हराया था।ए।

Share This News :