Home
हाईवे पर चालक को पीटकर फेंका और लूट ले गए

ग्वालियर-डबरा के बीच हाईवे पर तीन बदमाश एक टैक्सी चालक से मारपीट कर उसकी कार लूट ले गए। घटना शनिवार रात झांसी रोड हाईवे पर समूदन के पास हुई। घायल चालक ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने हाईवे पर घेराबंदी कर दी, लेकिन कार लूटने वाले कहीं भी नजर नहीं आए हैं। डबरा थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया है।

डबरा निवासी सुरजीत सिंह राणा का ट्रेवल्स का काम है। उनके यहां बंटी शर्मा चालक है। शनिवार रात को 3 युवक ने बंटी से संपर्क कर ग्वालियर के लिए अर्टिका कार हायर की थी। 1500 रुपए किराया तय कर बंटी उन्हें लेकर डबरा से निकला। अभी वह डबरा से कुछ आगे ही निकले थे कि हाईवे पर समूदन तिराहा के पास युवकों ने बाथरूम जाने के लिए गाड़ी रुकवाई। इसके बाद बदमाशों ने चालक बंटी शर्मा से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वालों में एक युवक बार-बार कह रहा था कि निकाल कट्‌टा और मार दे गोली। इससे चालक घबरा गया। मारपीट कर उसे हाईवे किनारे फेंककर बदमाश कार लूट ले गए।

वारदात के बाद चालक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर डायल-100, डबरा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की टीमें स्पॉट पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे हाईवे पर चेकिंग पॉइंट अलर्ट कर दिए। पर कार सवार लुटेरे कहीं नहीं टकराए।

हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं

बीते दो साल में इस तरह कार या अन्य टैक्सी हायर कर लूटपाट की 25 के लगभग वारदातें हो चुकी हैं। क्योंकि कोविड काल में ट्रेन, बस की अपेक्षा लोगों ने आने जाने के लिए टैक्सी का ही उपयोग किया। दो वारदातों में तो टैक्सी लूट के दौरान संघर्ष करने पर चालक की हत्या भी की जा चुकी है।
यह रखें सावधानी

पुलिस अफसरों की नजर में ट्रेवल एजेंसी चलाने वालों को टैक्सी बुकिंग के समय कुछ बातें ध्यान रखी चाहिए। जैसे:-

टैक्सी जो भी हायर कर रहा है। उसका फोटो पहचान पत्र लिया जाए।
उसका नाम पता व मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट किया जाए।
हो सके तो गाड़ी ले जाते समय बुकिंग करने वालों का फोटो मोबाइल में खींच लिया जाए।
कार में GPS सिस्टम लगा हो।
घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए।

Share This News :