Homeराज्यो से ,
गुरु हरगोविंद साहिब जी के 400 साला शताब्दी समारो की तैयारियां शुरु

ग्वालियर : आज 21 जुलाई को गुरुद्वारा दाता बन्दी छोड़ किला ग्वालियर पर गुरु हरगोविंद साहिब जी के 400 साला शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरु हो गयी है। आज कार सेवा प्रमुख संत बाबा सेवा सिंह जी की अध्यक्षता में किले गुरुद्वारे पर हुई समाज की बैठक में इस समारोह को व्यवस्थित रूप से मनाने के उद्देश्य बाबा सेवा सिंह जी ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2021 तक यह समारोह विश्वस्तर पर किला दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा स्थल पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया कमेटी के श्री बाबा दविंन्द्र सिंह तथा श्री बलजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य प्रशासनिक कमेटी, मीडिया कमेटी, ट्रैफिक कमेटी, यात्री प्रबंधन कमेटी, सफाई कमेटी, मंच कमेटी, सुरक्षा कमेटी, तथा सत्कार कमेटी बनाई गई हैं इन सभी कमेटियों के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराकर स्थानीय स्तर पर प्रशासन तथा अधिकारियों व सामाजिक सँगठनो के सहयोग हेतु तालमेल रखने के लिए सन्त बाबा सेवा सिंह जी ने निर्देशित किया है। इस समारोह में देश एवं प्रदेश के विभिन्न कोनों से इस अवसर पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना बताई जा रही है। संत बाबा सेवा सिंह जी के अनुसार यह एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में करोना आपदा से सँबीधित शासकीय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा साथ ही उस समय की परिस्थितियों के मुताबिक जो भी शासन दिशा निर्देश देगा उसका पालन होगा।

यात्री प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं की रहने की व्यवस्था को अंतिम अंजाम देने के लिए स्थानीय होटलों की भी बुकिंग शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए मीरी पीरी का नारा देने वाले सिख धर्म के 6 वे गुरु श्री हरगोविंद साहिब जी को जब जहांगीर ने ग्वालियर के किले में नजरबंद किया था तब जहांगीर गम्भीर रूप से अस्वस्थ रहने लगा था अंत में जहांगीर ने सूफी संत की सलाह पर गुरु साहिब को रिहा करने का आदेश दिया परंतु गुरुजी ने कहा कि मैं तभी रिहा हुँगा जब मेरे साथ कैद किए गए 52 हिंदू राजपूत राजा रिहा करोगे अंत में जहांगीर ने गुरुजी की शर्त को मानकर गुरुजी के साथ 52 हिंदू राजाओं को भी रिहा किया था।

Share This News :