Homeराज्यो से ,
पुल के डेढ़ फुट ऊपर से बह रहा था पानी, सांसद नकुल नाथ के काफिले में शामिल राज्य मंत्री की गाड़ी फंसी, बड़ा हादसा टला

बारिश के मौसम में उफनते नालों और नदियों को पार करने की मनाही होती है, लेकिन छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ और कांग्रेस नेताओं ने इन नियमों को दरकिनार कर दिया। छिंदवाड़ा-नागपुर के बीच देवी बड़ोसा में स्थित पुलिया से डेढ़ फुट ऊपर पानी बह रहा था। तभी सांसद नकुल नाथ का काफिला बड़ा खतरा मोल लेते हुए यहां से गुजरा, लेकिन राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त मप्र एससी आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे की गाड़ी पुलिया में भरे पानी में फंस गई। उनकी गाड़ी को दूसरी गाड़ी की मदद से भी खींचा गया, लेकिन सफलता न मिलने पर ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर बाहर निकाला। खरे बुधवार को तीन दिन के दौरे से वापस दिल्ली लौट रहे सांसद नकुलनाथ के काफिले में शामिल थे। यदि पुल पर पानी का बहाव और तेज होता, तो गुरुचरण खरे के साथ अनहोनी भी हो सकती थी।

सांसद नकुलनाथ बुधवार दोपहर शिकारपुर से सड़क मार्ग से नागपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान के साथ राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एससी आयोग सदस्य गुुरुचरण खरे भी सांसद को विदा करने उनके पीछे काफिले में चल रहे थे। इस दौरान उनकी कार देवी बड़ोसा की पुलिया में भरे पानी में फंस कर बंद हो गई। इसके बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने राज्यमंत्री को बाहर निकाला। उन्हें दूसरी कार से नागपुर भेजा गया।

काफी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से कार को गहरे पानी से बाहर निकाला गया। गनीमत रही, जिस समय यह कार पुलिया पर बह रहे पानी के बहाव में फंसी थी, उस समय यहां पानी थोड़ा कम हो गया था। यदि पानी का बहाव तेज होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Share This News :