Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मुख्यमंत्री चौहान चयनित विकासकों को एक सितम्बर को सौंपेंगे "लेटर ऑफ अवार्ड"

ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक सितम्बर 2021 को सुबह 10 बजे मिंटो हॉल में आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क के चयनित विकासकों को "लैटर ऑफ अवॉर्ड (LOA)" देंगे। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि होंगे। चयनित विकासकों मेंअवाडा पॉवर, बीमपॉव एनर्जी, तलेटटुताई सोलर प्रोजेक्ट, टीपी सौर्या लिमिटेड मुम्बई और अल जोमेह एनर्जी एंड वॉटर कंपनी दुबई शामिल हैं। रिवर्स बिडिंग में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की 15 कंपनियों ने भाग लिया।

प्रदेश में होगा 5250 करोड़ का निजी निवेश

मंत्री श्री डंग ने बताया कि देश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना में मध्यप्रदेश लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हाल ही में 1500 मेगावॉट की आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पार्क के लिये हुई बिडिंग में देश में सबसे कम सोलर टैरिफ का रिकॉर्ड बना है। इन परियोजनाओं की स्थापना से प्रदेश में तकरीबन 5250 करोड़ का निजी निवेश होगा। यही नहीं राज्य डिस्कोम कंपनी को 25 वर्षों में लगभग 7600 करोड़ रूपये की बचत होगी। राज्य शासन द्वारा परियोजनाओं के लिये भूमि आवंटित कर दी गई है और मार्च 2023 तक उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है।

Share This News :