Homeअपना शहर ,खास खबरे,
जन समस्याओं को लेकर धरना देने की रूपरेखा तैयार करने के लिये कांग्रेस की बैठक आज

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व 16 विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर धरना देने के लिये रूपरेखा बनाने हेतु कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की वृहद बैठक एक सितम्बर को शाम 5 बजे जी.वाय.एम.सी. क्लब में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार द्वारा आहूत की गई है। 

 à¤‡à¤¸ बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में व्याप्त गन्दे पानी की सप्लाई, टयूबवैल मरम्मत कार्य में देरी एवं अमृत योजना के तहत डाली गई पानी की लाईनों का मिलान नही होने तथा सीवर समस्या और जगह जगह लगे कचरे के ढेर, सड़कों की बदहाली से राहगीरों को हो रही परेशानी, इसके अलावा एल.ई.डी. लाईट घटियाॅ स्तर की लगाये जाने से अंधेरा व्याप्त है। गार्बेज शुल्क वापस लिये जाने आदि जन समस्याओं को लेकर घरना आन्दोलन की रूपरेखा तय करने के लिये वृहद बैठक का आयोजन किया गया है। धरना निगम मुख्यालय पर 8 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दिया जायेगा। इस बैठक में कांग्रेस के जिला, ब्लाॅक, वार्ड, प्रकोष्ठों, सेवादल, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस सभी शामिल होगे। 

 

फूलबाग चैपाटी की दुकानों के आवण्टन में हुई घांधली के संबंध में संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को विधायक ने लिखा पत्र

 

ग्वालियर। विधायक डाॅ.सतीश सिकरवार ने बताया कि फूलबाग चैपाटी पर स्मार्ट सिटी कार्यालय ग्वालियर द्वारा दुकानों का निर्माण किया गया है। इन निर्मित दुकानों का आवण्टन चैपाटी पर स्थापित दुकानदारों को किया जाना था। 

 -लेकिन मेरी जानकारी में यह तथ्य प्रमाण सहित लाया गया है कि इन नव निर्मित दुकानों को पूर्व में स्थापित कुछ दुकानदारों को नही किया जाकर, कुछ अन्य व्यवसाईयों को किया गया है। दुकानदारों का जो सर्वे किया गया है

 

 

 

वह भी त्रुटिपूर्ण एवं गलत किया है। किसी किसी व्यक्ति एवं परिवार के नाम से 2 से लेकर 4 दुकानें आवण्टित की गई है,इस प्रकार दुकानें का आवण्टन में घोर अनियमितता, धांधली, भ्रष्टाचार किया गया है। 

 à¤¸à¤‚भागीय आयुक्त और कलेक्टर ग्वालियर को लिखे पत्र में विधायक द्वारा आग्रह किया गया है कि पूर्व से स्थापित दुकानदारों से इस स्थान पर व्यवसाय संचालित करने संबंधी प्रमाण चाहे जाकर, वरीयता क्रम में इन्ही दुकानदारों को सर्वप्रथम दुकानों का आवण्टन किया जावे तथा शेष दुकानों का विक्रय लाॅटरी के माध्यम से किया जावे। निष्पक्ष आवंटन नहीं होने पर कोर्ट जाउंगा।

 à¤¸à¤¾à¤¥ ही दुकाने के आवण्टन में की गई घांधली की निष्पक्ष जाॅच कराई जाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही होने तक दुकाने के आवण्टन की कार्यवाही पर रोक लगाई जावें।

Share This News :