Homeराज्यो से ,slider news,
सोनू सूद के दफ्तर पर IT का छापा

इनकम टैक्स विभाग की टीम बुधवार को अचानक फिल्म एक्टर सोनू सूद के मुंबई ऑफिस पहुंच गई। जांच के बाद इसकी वजह जो भी सामने आए, लेकिन अब देश भर के लोगों को उनकी नेटवर्थ के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। क्या आप जानते हैं कि सोनू सिर्फ 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे। आज 48 साल का ये 'मसीहा' करीब 130 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक बन गया है।

 à¤à¤• रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2021 में सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए (17 मिलियन डॉलर) है। सोनू अभी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं। उन्हें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है। ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी इनकम का मेन सोर्स है।

वे हर फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन है। यह उनके पिता के नाम पर है। सोनू अब तक करीब 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से वे हर महीने करीब एक करोड़ रुपए कमाते हैं यानी साल में कुल 12 करोड़।

घर और कारों का कलेक्शन
सोनू अपने परिवार के साथ अंधेरी के लोखंडवाला में 2600 स्क्वायर फुट के 4BHK अपार्टमेंट में रहते हैं। इसके अलावा उनके पास मुंबई में दो और फ्लैट हैं। उनके गृहनगर मोगा में भी उनका एक बंगला है। उनका जुहू में एक होटल है। इसे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोल दिया था।

इसके अलावा सोनू के कार कलेक्शन में 66 लाख की मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, 80 लाख की ऑडी क्यू7 और 2 करोड़ की कीमत वाली पोर्श पनामा भी शामिल है।

Share This News :