Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
आत्म-निर्भरता की सशक्त पहल, महिलाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग - गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

महिलाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग देकर आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने की परिवहन विभाग ने सशक्त पहल की है। निश्चित ही इससे महिलाओं का हौसला बढ़ेगा और दूसरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इंदौर जिले के प्रभारी एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में महिलाओं के नि:शुल्क वाहन प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं को चाबियाँ सौंपकर ऑटो रिक्शा वितरित किये।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने इंदौर के आईटीआई परिसर में लाइट मोटर व्हीकल चलाने के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित भी किया। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने प्रशिक्षित महिला वाहन चालकों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।

गृह मंत्री ने ऑटो में बैठकर किया अवलोकन

डॉ. मिश्रा प्रशिक्षित महिला वाहन चालकों को प्रदाय किये गये ऑटो में बैठे। उन्होंने ऑटो में दिये जाने वाले फंक्शनों की संक्षिप्त जानकारी ली। डॉ. मिश्रा ने प्रसन्नता जताई कि प्रदेश की महिलाएँ हर क्षेत्र में अपना स्थान बना रही हैं। वाहनों का प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने साबित कर दिया है कि वे अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

डॉ. मिश्रा ने महिलाओं को वाहन दिलाने में आर्थिक सहयोग करने वाले समाज-सेवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती, वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि श्री गौरव रणदिवे, श्री राजेश सोनकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक अवस्थी, उपायुक्त परिवहन एवं आरटीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Share This News :