Home
न्यूजीलैंड के फैसले से पाकिस्तान में मातम ,इंग्लैंड 24 से 48 घंटे में लेगा फैसला

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड के इस फैसले से पाकिस्तान में मातम का माहौल है। वहां के क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर आम क्रिकेट फैन तक अपनी नाराजगी जता रहे हैं। 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए हमले के करीब एक दशक बाद पाकिस्तान एक बार फिर अपने यहां इंटरनेशनल मैचों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ था। माना जा रहा है कि अब उसकी कोशिशों को गहरा झटका लगेगा। न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 150 से 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।शोएब अख्तर ने दिया तीखा बयान
अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मामले पर भी अपना रुख रखा है। अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लिखा कि न्यूजीलैंड ने अभी-अभी पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी है। पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने भी न्यूजीलैंड के पीछे हटने पर गहरा दुख जताया है।

इंग्लैंड 24 से 48 घंटे में लेगा फैसला
पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा करना था। हालांकि, अब इंग्लैंड ने कहा है कि वह मौजूदा स्थिति को देखते हुए दौरे पर फिर से विचार कर रहा है। अगलै 24 से 48 घंटे में यह साफ कर दिया जाएगा कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

PCB को हो सकता है भारी नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस 2021 की शुरुआत में 3 साल के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स करीब 1500 करोड़ रुपए (20 करोड़ डॉलर) में बेचे थे। इनमें PSL के राइट्स भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से PCB को 150 से 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।

Share This News :