Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
सिंधिया के स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा नेता अशोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 सितंबर को नगर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत करने के संबंध में चर्चा की गई तथा गुरूद्वारा फूलबाग एवं बहोड़ापुर मार्ग पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्री शर्मा के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत किया जायेगा। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा ने बताया कि श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुष्पवर्षा कर, अतिशबाजी चलाकर और बड़े-बड़े पुष्पहार पहनाकर बैण्ड-बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया जायेगा। बैठक से पहले श्री शर्मा ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों के घर-घर जाकर सतत् संपर्क कर श्रीमंत सिंधिया का स्वागत करने का आव्हान किया। भाजपा नेता श्री शर्मा ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया ने अल्प समय में ग्वालियर और म.प्र. के अन्य हिस्सों के साथ-साथ देश के कई राज्यों को अनेक विमान सेवाएं शुरू कर विकास के नये अध्याय को जोड़ा है। इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा और विकास व प्रगति के नये द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे रेलवे हॉकी स्टेडियम के विकास की बात हो, ट्रेनों के नये ठहराव, नई ट्रेनें चलाने, ग्वालियर से श्योपुर ब्रॉडगेज के कार्य को गति देने समेत कई विकास योजनाओं की सौगात अंचल को दी है। श्रीमंत सिंधिया के ग्वालियर प्रवास को लेकर आमजनमानस पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत करेगा। 

बैठक में पूर्व मेला प्राधिकरण अध्यक्ष एवं म.प्र. कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा ,वरिष्ठ नेता बसंत खेमरिया, संजय शर्मा महलगांव, डॉ. बी. एल. गुप्ता, पूर्व पार्षद राजीव कंसाना, ओमप्रकाश नामदेव, चौधरी कुलजीत सिंह, हरी बाबू राजौरिया, विजय खटवानी, लक्ष्मण साहू, भूदेव शर्मा, दीनानाथ कुशवाह, शिव सिंह यादव, शुभुदयाल शर्मा, सुदीप कटारे, संतोष राठौर, मुकेश गोस्वामी, राकेश पाल, अजय सिंह कुशवाह, अशीष पाल, राममोहन तिवारी, विट्टू अग्रवाल, रामदास पटेल, परमानंद, मोहर सिंह, प्रकाश सिंह, बी. एल. तारे , धमेन्द्र आर्य, गिर्राज शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This News :