Homeअपना शहर ,slider news,
केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर सिंधिया का भव्य स्वागत

  भारत सरकार में नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री का दायित्व संभालने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत हुआ। श्री सिंधिया ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ सड़क मार्ग से ग्वालियर जिले की सीमा में प्रवेश किया।
    आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले की सीमा में स्थित निरावली तिराहे पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की अगवानी की। निरावली तिराहे से विशेष रथ पर सवार होकर श्री सिंधिया ग्वालियर शहर के लिये रवाना हुए। उनके साथ रथ पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण, सांसद व विधायकगण, पूर्व मंत्रिगण, पार्टी के पदाधिकारी सवार थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार के मंत्रिगण श्री गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी व श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, सांसद भिण्ड श्रीमती संध्या राय, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा ,संजय शर्मा महलगॉंव ,भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर, श्री मदन कुशवाह व श्री मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जिले की सीमा और शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुँचे थे।
निरावली तिराहे से लेकर ग्वालियर शहर तक श्री सिंधिया के स्वागत के लिए बंदनवार व प्रवेश द्वार सजाए गए थे। इसी तरह शहर भर में जिस जिस मार्ग से श्री सिंधिया गुजरे वहाँ पर शहरवासियों ने उनके स्वागत के लिये प्रवेश द्वार सजाए थे। जगह – जगह पर मंगल धुन और पुष्पाहारों के साथ केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया का आत्मीय स्वागत किया गया। शहर भ्रमण के दौरान श्री सिंधिया ने गोरखी पहुँचकर मंसूर बाबा उर्स कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की।  
निरावली तिराहे से शहर के इन मार्गों से होकर गुजरे श्री सिंधिया
    à¤•à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤°à¥€à¤¯ मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरावली तिराहे से ग्वालियर जिले की सीमा में प्रवेश किया और वहाँ से रथ पर सवार होकर रायरू, अटल गेट पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोड़ापुर, जेल रोड़, शिंदे की छावनी, नदी गेट, जयेन्द्रगंज, इंदरगंज, पुराना हाईकोर्ट रोड़ से होते हुए दौलतगंज से महाराज बाड़ा पहुँचे। महाराज बाड़ा से सराफा, गश्त का ताजिया व फालका बाजार होते हुए जय विलास पैलेस पहुँचे। शहरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर बंदनवार सजाकर और ढोल-ढमाकों के बीच पुष्प वर्षा कर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया का आत्मीय स्वागत किया।

Share This News :