Homeअपना शहर ,slider news,
जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअली किया

जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज बुधवार को प्रदेश भर के 24 नगरीय निकायों में 1 हजार करोड से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण भोपाल से वर्चुअली किया गया। जिसके तहत ग्वालियर में लगभग 240 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अनेक हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।
सिटीसेंटर स्थित बालभवन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
   कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार द्वारा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास की चिंता की जा रही है और उन तक सरकार की हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुँचाया जा रहा है, यही सुराज है। सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लगभग 402 नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की लगभग 300 करोड की राशि आवंटित की जा रही है। जिससे इन सभी नगरीय निकायों में विकास के कार्य तेजी से होगें। इसके साथ ही प्रदेश 24 बडे नगरीय निकायों में 1 हजार करोड से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है जिनका लाभ आम जनता को मिलेगा। यही सरकार का जनकल्याण व सुराज है।  
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री किशोर कान्याल ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत वार्ड क्रमांक 18, 19 एवं 21 में सीवर समस्या के स्थाई निदान के लिए लोहारपुरा, शताब्दीपुरम, मुरार में 152.30 करोड रुपए की लागत से बनाए गए 8 एमएलडी क्षमता के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं 53 किमी सीवरेज नेटवर्क एवं वार्ड क्रमांक 59 में सीवर समस्या के स्थाई निदान के लिए ललियापुरा विक्की फैक्ट्री के पास 79.31 करोड रुपए की लागत से बनाए गए 4 एमएलडी क्षमता के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं 102 किमी सीवरेज नेटवर्क का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया गया है। नगर निगम के इन दोनो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवरेज नेटवर्क प्रारंभ होने से इन क्षेत्रों में सीवर की समस्या का स्थाई निराकरण होगा साथ ही ट्रीटेड पानी का उपयोग गैर घरेलू कार्यों के लिए किया जा सकेगा।
इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्वालियर स्मार्ट सिटी काँरपोरेशन द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड 95 लाख की लागत से ग्वालियर किले की बाहरी दीवार पर लगाई गई फसाड लाइटिंग परियोजना का लोकापर्ण किया गया, जिससे शहर की विरासत को और अधिक आर्कषक बनाया जाएगा तथा शहर के पर्यटन को बढावा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्वालियर में मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा दर्पण कॉलोनी में 5 करोड 33 लाख 58 हजार रुपए की लागत से बनाए गए आवासीय परिसर कावेरी एन्क्लेव का लोकार्पण किया गया।

सौ से अधिक हितग्राहियों को वितरित किया शासन की योजनाओं का लाभ

जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत  सौ से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण मंच से किया गया। जिसमें जनकल्याणकारी पेंशन योजना के तहत 70 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, 20 हितग्राहियों को संबंल योजना के लाभ, 10 हितग्राहियों को मजदूरी कार्ड एवं 10 हितग्राहियों को एनयूएलएम योजना के तहत ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

Share This News :