Homeअपना शहर ,खास खबरे,
स्मार्ट सिटी के तहत प्रगतिरत विकास कार्यों को समय सीमा में करें पूर्ण:सीइओ जयति सिंह

ग्वालियर । ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में कई विकास कार्य प्रगतिरत हैं। इन विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके, ऐसे दिशा निर्देश आज सोमवार को स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर स्थित कार्यालय में स्मार्ट सिटी सीईओ ने समीक्षा बैठक के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को दिए। 

विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने बिंदुवार रूप से परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा बैठक में स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन थीम रोड को जल्द यातायात बाधा रहित बनाने के सम्बंधित निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिए हैं। श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि थीम रोड पर जहां कहीं भी यातायात बाधित है उसे सुचारू रूप से चालू करने की व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसी परियोजना के अन्तर्गत महाराज बाड़ा स्थित गोरखी परिसर में निर्माणाधीन मल्टी लेवल कार पार्किंग की प्रगति पर सीईओ द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

श्रीमती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कटोराताल पर म्यूज़िकल फ़ाउंटेन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा इसका ट्रायल अंतिम चरण में है। जल्द ही इस मनोरम स्थल पर दैनिक कार्यक्रम को लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।

समीक्षा बैठक के दौरान श्रीमती सिंह ने महाराज बाड़ा स्थित डिजिटल लाइब्रेरी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी पूर्णतः बनकर तैयार है। इस पुस्तकालय में चल रहे बुक स्कैनिंग इत्यादि आईटी कार्यों को भी जल्द पूर्ण किया जाए जिससे इस पुस्तकालय का लाभ पाठकों को जल्द से जल्द मिल सके। 

वहीं श्रीमती सिंह ने अटल मेमोरीयल स्कूल परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि इस स्कूल के कार्य को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूर्ण किया जाए। साथ ही निर्माण के दौरान इस इमारत के हेरिटेज स्वरूप को भी क़ायम रखा जाए। वहीं श्रीमती सिंह ने सिविल कार्य के साथ इस स्कूल में किए जाने वाले आईटी कार्यों को भी क्रमबद्ध तरीक़े से करने के निर्देश दिए। 

समीक्षा बैठक में स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना में गठित दलों द्वारा किए जा रहे मॉनिटरिंग कार्य की भी जानकारी श्रीमती सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से ली। साथ ही श्रीमती सिंह ने नगर निगम व विद्युत विभाग से समन्वयन बनाकर निरंतर संधारण करने के निर्देश दिए तथा सम्बंधित एजेन्सी को सीसीएमएस इंस्टॉलेशन कार्य को तेज़ी से पूर्ण करने की हिदायत दी। वहीं श्रीमती सिंह ने आईटीएमएस परियोजना की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को यातायात पुलिस के साथ समन्वयन बनाकर चालानी कार्यवाही के उपरान्त चालान की राशि भरवाने तथा सुगम यातायात सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए । बैठक में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, निर्माण एजेन्सी के अधिकारी व पीडीएमसी की टीम विशेष रूप से उपस्थित थी।

Share This News :