Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
सुहागिनों ने खोला करवाचौथ व्रत:CM का ट्वीट- प्रेम, सम्मान और सामंजस्य से परिवार चलता है

करवा चौथ का व्रत कर पति की लंबी आयु की कामना करने वाली सुहागिनों ने चांद देख व्रत खोला। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने भी करवा चौथ मनाया। CM ने ट्वीट किया- प्रेम, सम्मान और सामंजस्य से ही परिवार चलता है। यही भाव आत्मसुख प्रदान कर परिवार की प्रगति एवं उन्नति का मार्ग सुगम बनाता है। आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप सभी अपने जीवनसाथी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर चलने का संकल्प लीजिए। आपका यह छोटा-सा प्रयास आपके साथ आपके बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान कर उनके भी आनंदमय जीवन का आधार बनेगा।

इधर, ग्वालियर में रात 8.30 बजे चांद नजर आ गया है। चांद के आसमान में दिखते ही सुहागिन महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर पूजा की। सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद व्रत खोला है। शहर में कई मंदिरों में सामूहिक करवाचौथ पूजन हुआ। इसके बाद चांद नजर आने पर एक साथ अर्घ्य दिया गया। कुछ क्लब और सोसायटी में भी करवा चौथ के आयोजन किए गए।

Share This News :