Homeदेश विदेश,slider news,
यूक्रेन संकट के बीच अब अमेरिका और रूस आमने-सामने

यूक्रेन संकट के बीच अब अमेरिका और रूस आमने-सामने आते दिख रहे हैं. एक तरफ रूसी सेना के ट्रकों के यूक्रेन की तरफ मार्च करने की खबर है, दूसरी तरफ राष्ट्रपति बाइडेन ने साफ किया है कि वह NATO Baltic देशों की मदद के लिए फोर्स भेज रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस की सेना के 100 से अधिक ट्रकों का काफिला यूक्रेन की सीमा की ओर जाते देखा गया है.  प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रॉयटर्स ने ये खबर दी है. रॉयटर्स के मुताबिक रूसी सेना का काफिला बेलगोरोड इलाके में यूक्रेनी सीमा की तरफ जाते देखा गया है.यूक्रेन की सीमा की तरफ रूसी सैनिकों के जाने की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद ये साफ कर चुके हैं कि यूक्रेन में सेना भेजने को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि यूक्रेन के साथ विवाद का हल हो सकता है बशर्ते यूक्रेन नाटो में शामिल ना हो. 

Share This News :