Home > देश विदेश,slider news,
पुतिन ने किया सैन्य कार्रवाई का ऐलान, कहा- यूक्रेन के सैनिक हथियार डालें और घर जाएं
यूक्रेन-रूस अब जंग के बेहद करीब पहुंच गए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा नहीं जा सकता.पुतिन की तरफ से कहा गया है कि रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है. इसका लक्ष्य यूक्रेन का गैरफौजीकरण है. पुतिन की तरफ से यूक्रेन की सेना को कहा गया है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. इसमें कहा गया है, 'बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे. सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन सुन लिया होगा.