पुतिन ने कहा- यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला नहीं करेंगे, कीव लड़ाई बंद करे तो ऑपरेशन भी रोक देंगे,जंग के अहम अपडेट्स
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से रविवार को बातचीत की। मैक्रों के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पुतिन ने मैक्रों से कहा कि यूक्रेन को रूस की शर्तें मान लेनी चाहिए। पुतिन ने मैक्रॉन से कहा कि रूस यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला नहीं करना चाहता। यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को दस दिन बीत चुके हैं। आज इस युद्ध का 11वां दिन है। राजधानी कीव, खार्किव समेत अन्य शहरों में रूसी हमले जारी हैं। इसके चलते यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम के 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।
रूस-यूक्रेन जंग की वजह से अब तक 15 लाख यूक्रेनी नागरिक देश छोड़ चुके हैं। पोलैंड में सबसे ज्यादा करीब 8 लाख लोगों ने शरण ली है। दूसरी तरफ, रूस पर भी पाबंदियों का असर दिखने लगा है। जानकारी के मुताबिक रूस के कई शहरों में लोग थोक में फूड आइटम्स खरीद रहे थे, इसकी वजह से ब्लैक मार्केटिंग होने लगी है। अब सरकार ने रिटेलर्स के लिए लिमिट तय कर दी है।
ट्रेड एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने कहा- लोग जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं। इस बीच, पोप फ्रांसिस ने रूस और यूक्रेन के नाम जारी एक अपील में कहा- अब बहुत हुआ। गुजारिश ये है कि आप खून और आंसुओं की नदियां बहाना बंद करें।
यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रूसी सैनिक कीव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में कनिव हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर कूच कर रहे हैं। इसके पहले दसवें दिन रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन चंद घंटे बाद ही इसे खत्म भी कर दिया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन नहीं झुका, तो उसका नामोनिशान मिटा देंगे। जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हम आजादी के लिए लड़ेंगे और किसी के सामने नहीं झुकेंगे।
जंग के अहम अपडेट्स...
- अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 8 मार्च को फ्रांस जाएंगे। राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रॉन से मुलाकात करेंगे।
- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने पुष्टि की है कि यूक्रेन के हेल्थ केयर सेंटर में हमले हुए हैं।
- तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने रविवार शाम व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बातचीत की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने एर्दोआन से साफ कहा कि अगर यूक्रेन हमारी शर्तें मान लेता है तो जंग फौरन खत्म हो जाएगी।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा- रूसी मिसाइलों ने विनिस्तिसिया के सिविलियन एयरपोर्ट को पूरी तरह तबाह कर दिया है।
- यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम के 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद किया गया है।
- रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन चेर्नोबिल में परमाणु हथियार बना रहा है।
- यूक्रेन सेना ने कहा- रूसी सैनिक कीव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में कनिव हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर कूच कर रहे हैं।
- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सैनिक तीसरे न्यूक्लियर प्लांट की ओर बढ़ रहे हैं।
- ताइवान सरकार ने यूक्रेन से आने वाले लोगों के डोनेशन ड्राइव चलाने की घोषणा की है।
- मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में अपनी सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस में अब तक 150 से ज्यादा कंपनियां कारोबार समेट चुकी हैं।
- यूक्रेन ने रूस के 88 विमान और 11,000 से अधिक रूसी सैनिक मारने का दावा किया है।
- 'कीव इंडिपेंडेट' के मुताबिक पिछले 10 दिन में एक लाख से ज्यादा यूक्रेनी नागरिक सेना में शामिल हुए हैं। सभी को शुरूआती ट्रेनिंग के बाद मोर्चे पर तैनात किया गया है।