Homeअपना मध्यप्रदेश,
मंत्रिमंडल विस्तार के साथ दो डिप्टी CM भी होने की संभावना , क्या इनका बढेगा कद

ग्वालियर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बाद राजधानी की भाजपाई राजनैतिक व सरकार की सरगर्मियां तेज हो गई है ऐसा लगता है कि कि अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हो जाने के बाद बहुप्रतिक्षित मंत्री मंडल विस्तार हो सकता है कि मुख्यंमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंत्रीमंडल को संतुलित बनाने के लिए रिक्त पडे 5 पदों को भर भी सकते है इसके लिए पिछले कई दिनों से भाजपा के वरिष्छ विधायक व पूर्व मंत्री लगातार दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से संपर्क में थे उनका कहना था कि उन्हे वरिष्ठता होने के बाद भी मंत्री नही बनाया गया है एक दो पूर्व मंत्री कई बार सार्वजनिक टीका टिप्पणी भी कर चुके थे

इधर यह भी संभावना है कि प्रदेश में गुटों में बंट रही भाजपा को अगले विधानसभा चुनावों व संतुलित बनाने के लिए अब मध्यप्रदेश में भी दो उपमुख्यमंत्री का फार्मूला लागू किया जा सकता है इस फार्मूले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कोटे से भी एक मंत्री का प्रमोशन कर सकते है वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाने वाले एक कद्दावर मंत्री भी उपमुख्यमंत्री पद पर लाया जा सकता है वहीं इस बात की भी संभावना है कि विभागीय कामकाज में सुस्त पडे मंत्रियों को भी अब घर बिठाकर नए चेहरों मौका दिया जा सकता है कुल मिलाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा इस बार मध्यप्रदेश में निर्णायक गुल खिला सकता है । यह तो तय है कि किसी का कद घटेगा तो किसी का बढेगा, यह सब जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा । 

Share This News :