Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
दिग्गजों के बीच अमित शाह के करीब नज़र आये नरोत्तम मिश्रा

ग्वालियर (विनय शर्मा) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर प्रवास पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे की शिला पट्टी का अनावरण किया व PMAY के हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपने के साथ ही महिला स्व-सहायता समूह को जल जीवन मिशन की फील्ड टेस्टिंग किट प्रदान की।

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि - चंबल नदी से लाखों- करोड़ों गैलन पानी बह जाता है पर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लोगों के घरों में पानी नहीं पहुँच पाता, मगर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हर घर नल से जल योजना से हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा व ग्वालियर में ₹450 करोड़ की लागत से बनने वाला नया एयरपोर्ट टर्मिनल 1,400 से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा और ग्रीन एनर्जी से संचालित होगा, यहां बनने वाले कार्गो टर्मिनल से क्षेत्र के सभी MSME अपने उत्पाद को विश्वभर में पहुंचा पाएंगे। नरेन्द्र मोदी जी ने तुष्टीकरण की राजनीति का त्याग कर देश की सभी सांस्कृतिक विरासत का यथोचित सम्मान किया है और सदियों तक लोग उन्हें देखने आ सकें इस तरह के वातावरण का निर्माण करने का पुनीत कार्य किया है। 

Share This News :