Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
नगर निगम परिषद की बैठक में भाजपा पार्षदों ने सिंधिया का महतपूर्ण प्रस्ताव लौटाया

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर भाजपा, खासकर उनके ही समर्थक पार्षदों ने आईना दिखा दिया। गुरुवार को नगर निगम परिषद की बैठक हुई ,इसमें वह प्रस्ताव रखा गया , जिसमें शहर में 100 प्रमुख स्थानों पर पीपीपी मॉडल पर एलईडी स्क्रीन लगाने का मामला था । यह प्रोजेक्ट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रमुखता में शामिल था। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा था कि स्वच्छता में किस वार्ड की क्या स्थिति है और प्रदेश व केंद्र सरकार की कौन-कौन सी जनहित की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, उनके प्रेजेंटेशन के लिए एलइडी स्क्रीन लगाई जा सकती हैं। श्री सिंधिया के इस सुझाव पर 

नगर निगम आयुक्त की ओर से प्रस्ताव परिषद में रखा गया, लेकिन गुरुवार को भाजपा और केंद्रीय मंत्री के समर्थक पार्षदों ने इस पर आपत्ति उठाई। उनका कहना था कि शहर में एलईडी लाइट की बदहाली है। ऐसे में एलइडी स्क्रीन लगाने का कोई औचित्य नहीं है। भाजपा पार्षदों के विरोध के चलते यह प्रस्ताव वापस कर दिया गया।

Share This News :