Homeदेश विदेश,खास खबरे,slider news,
अपडेट: इमरान खान पर हमला, एक की मौत

 जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। चैनल ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं। आपको बता रहे हैं इस खबर पर अब तक का अपडेट।वजीराबाद में पूर्व पाक पीएम और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग के कुछ घंटों बाद पेशावर में कोर कमांडर हाउस के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इमरान खान के पैर में चोट आई है और गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर इमरान खान पर हमले की निंदा की है। सेना ने कहा कि गुजरांवाला के पास लॉन्ग मार्च के दौरान फायरिंग की घटना बेहद निंदनीय है। इसमें कहा गया है कि सेना हमले में घायल इमरान खान के शीघ्र स्वस्थ होने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायलों की सलामती की प्रार्थना करती है। 

पीटीआई ने पीएम शहबाज सहित इन तीन लोगों पर लगाया आरोप

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने हमले में तीन लोगों का नाम लिया। मियां असलम इकबाल और अन्य पार्टी नेताओं ने कहा हमले के लिए पीएम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल जिम्मेदार हैं।

नवाज शरीफ ने भी गोलीबारी की घटना की निंदा की

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी गोलीबारी की घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, मैं इमरान खान और उनके साथियों पर गोलीबारी की घटना की निंदा करता हूं और सभी घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 

हमले में हुई एक की मौत

इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान उन्हें ले जा रहे कंटेनर-ट्रक पर गोलियां चलाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन इमरान खतरे से बाहर हैं। इमरान की पार्टी ने इसे हत्या का प्रयास बताया है। 

हमलावर बोला, सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था

हमलावर के बयान का एक क्लिप स्थानीय मीडिया में प्रसारित किया गया। संदिग्ध ने एक वीडियो में कहा, 'वह (इमरान) लोगों को गुमराह कर रहे थे और मैं यह नहीं देख सकता था। इसलिए मैंने उन्हें मारने की कोशिश की। उसने कहा, मैंने खान को मारने की पूरी कोशिश की। मैं उन्हें (खान) ही मारना चाहता था और किसी को नहीं। 

किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं : इस्लामाबाद हाईकोर्ट

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि वह किसी को भी देश की शांति भंग करने की अनुमति नहीं देगा। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें संघीय राजधानी में महारैली और धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई है। कोर्ट ने पीटीआई की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें संघीय सरकार को इस्लामाबाद में शीघ्र आम चुनाव की मांग को लेकर महारैली और धरना-प्रदर्शन की अनुमति न देने का आरोप लगाया गया था।

बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर हमले की निंदा की

विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
 

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बताया हत्या का प्रयास

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान खान पर हमले को जघन्य हत्या का प्रयास बताया। उन्होंने ट्वीट किया, मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह सुरक्षित हैं लेकिन उनके पैर में गोलियां लगी हैं, उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं होगा। 

पीएम शरीफ बोले, इमरान के स्वस्थ होने की दुआ करता हूं

पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, मैं पीटीआई अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। संघीय सरकार सुरक्षा और जांच के लिए पंजाब सरकार को हर संभव सहायता देगी। हमारे देश की राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। 

पीएम शहबाज शरीफ ने मांगी रिपोर्ट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गृह मंत्री को पूर्व पीएम इमरान खान पर हुई गोलीबारी की तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

Share This News :