Homeअपना शहर ,slider news,
ज्योतिष एवं वास्तु विद्य को नए रूप में प्रस्तुत करने की आवश्यकता है - डॉ. मिश्र

दतिया| मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ज्योतिषी एवं हमारा विज्ञान ऐसा है जो आज भी विज्ञान कितना भी आगे हो जाए उसके बावजूद ज्योतिषी एवं हमारे विज्ञान तक नहीं पहुंच सका है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को दतिया में तृतीय अखिल भारतीय ज्योतिष, वास्तु महाअधिवेशन सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। द हेरीटेज होटल दतिया में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्री जयप्रकाश निषाद ने की। महासम्मेलन में धर्मगुरू श्री एचएस रावत, आचार्य श्री अनिल वत्स जी, श्री हरीओम जोशी, श्री सुरेश भरमन, पंडित श्री कृपाराम उपाध्याय, श्रीमती परीणीता राजे, श्री राहुल देव सिंह आदि उपस्थित थे। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मान्यता है कि हमें अपनी ज्योतिषी विद्या एवं वास्तु की विद्या को नए रूप में प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। उन्होंने महाअधिवेशन के आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि दतिया में एक मंच पर ही ज्योतिषी, संतो एवं विद्धवानों को आमंत्रित कर दतिया वासियों को इसका लाभ मिलेगा और इस आयोजन से विज्ञान को नई दिशा भी मिलेगी। उन्होंने आए सभी अतिथियों से डबरा में नवनर्मित हो रहे नवग्रह पीठ को देखने के लिए आमंत्रण भी दिया। गृह मंत्री ने कहा कि हमारी ही मातृ भाष ऐसी है जिसके शब्दों से मंत्र बनता है और मंत्र से यंत्र बना दिया है। आज नाशा के वैज्ञानिक बताते है कि कब वर्षा होगी। जबकि हमारे पूर्वज चिड़िया को धूल में नहाते देखकर दावे के साथ कहते थे कि वर्षा अवश्य होगी और उनकी बात सही होती थी। उन्होंने कहा कि नाशा के वैज्ञानिक तभी सही बता पाते है, जब हमारे पंचाग से अपने को अपडेट किया। हमारा पंचाग एक ऐसा दस्तावेज है जो आने वाले 100 वर्षो में पड़ने वाले चंद्रग्रहण एवं सूर्य ग्रहण को भी बता देता है। हमारे पंचाग ने ही दक्षिण में सुनामी आने का संकेत दिया था। लेकिन वैज्ञानिकों ने उस पर विश्वास नहीं किया। जिन लोगों ने पंचाग पर विश्वास किया वह सुरक्षित रहे। कार्यक्रम को श्री एचएस रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि त्योतिषी एक महत्वपूर्ण विज्ञान है इसे समझने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में श्रीमती परीणीता राजे ने कहा कि इस आयोजन से दतिया वासियों को भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के शुरू में श्री राहुल देव सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री पंडित श्री हीरेनद्र शुक्ला ने किया।

Share This News :