Homeराज्यो से ,
राज्यसेवा 2020 पर निर्णय अगले सप्ताह, 2019 मुख्य परीक्षा में बदलाव नहीं

 मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा को लेकर स्थिति साफ कर दी है। दो दिनों से राज्यसेवा 2020 के परिणाम और राज्यसेवा परीक्षा 2019 मुख्य परीक्षा को लेकर अफवाहों और संशय का दौर जारी है। अभ्यर्थियों के बीच चर्चा जोरों पर है कि कोर्ट में मामला पहुंचने के कारण दोनों परीक्षाओं की प्रक्रिया अटक सकती है। पीएससी ने साफ किया है कि प्रक्रिया जारी है और किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं है।दरअसल आयोग को राज्यसेवा 2020 का मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करना है। पीएससी के अधिकारियों के अनुसार एक सप्ताह में 2020 के रिजल्ट को लेकर नीति तय तक ली जाएगी। इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। राज्यसेवा 2020 के रिजल्ट को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। दरअसल बीते ही महीनों में सामान्य प्रशासन विभाग ने पीएससी के परिणामों में 87:13:13 का फार्मूला लागू किया है। ओबीसी आरक्षण पर लंबित विवाद के चलते 87 प्रतिशत पदों पर मुख्य चयन सूची और 13-13 प्रतिशत की ओबीसी और अनारक्षित की चयन प्रावधिक चयन सूची जारी की जा रही है।

पीएससी इसी पर मंथन में जुटा है कि 2020 में इस फार्मूला को लागू कैसे किया जाए। दरअसल 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इस फार्मूला के आने से पहले ही जारी हो चुका है। ऐसे में पीएससी सिर्फ इसी बात को तय करने में जुटा है कि यदि मुख्य परीक्षा में यह फार्मूला लागू किया जाता है तो प्री का परिणाम तो प्रभावित नहीं होगा। हालांकि तर्क दिया जा रहा है कि प्रारंभिक परीक्षा वैसे भी क्वालिफाइंग होती है और उसमें 15 गुना से ज्यादा परीक्षार्थियों का चयन होता है ऐसे में किसी भी छात्र के हित इससे प्रभावित नहीं होंगे। चर्चा अंतिम दौर में है।

 अगले सप्ताह तक राज्यसेवा 2020 का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। दूसरी ओर राज्यसेवा 2019 की मुख्य परीक्षा पर आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रक्रिया घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। जनवरी में मुख्य परीक्षा आयोजित करवाने के लिए आयोग तैयारियों में जुटा है। जल्द ही मुख्य परीक्षा के आवेदन जमा करने के लिए लिंक भी खोल दी जाएगी।

Share This News :