Homeराज्यो से ,
अब कोहरे के कारण नहीं होंगे ट्रेन हादसे,जाने क्यों

सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते हादसों की आशंका व परिचालन में परेशानी न हो, इसके लिए झांसी रेल मंडल में 300 फॉग डिवाइसों का इस्तेमाल किया जाएगा। यह फॉग डिवाइस ग्वालियर, झांसी से संचालित होने वाली ट्रेनों में लगाए जाएंगे। इसके लिए कोहरे के दौरान गाड़ी चलाने को लेकर लोको पायलट व गार्ड को विशेष तौर पर प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

झांसी की ओर से आने वाली ट्रेनों में कोहरे के कारण हर साल परेशानी होती है। कई बार घने कोहरे में ट्रेनों के चक्के तक थम जाते हैं। वहीं तेज ठंड में रेल फ्रैक्चर की घटनाएं भी होती हैं। इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे सिग्नल सिस्टम की मरम्मत कराने समेत अन्य कार्य में इन दिनों जुटा है। सर्दी के मौसम में ट्रेनों के लिए सबसे बड़ा सहारा फॉग डिवाइस होंगे। जीपीएस से जुड़े होने से यह लोको पायलट को सिग्नल के बारे में सटीक जानकारी देगा। इसकी मदद से आगे के सिग्नल आसानी से पहचाने जा सकेंगे। इसके अलावा सर्दी के मौसम में सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाने के लिए लोको पायलटों को अन्य तकनीकी जानकारियां भी दी जा रही हैं।

कोहरे के दौरान यह भी आती है परेशानी

-मार्ग अवरोधों और रेलगाड़ियों की धीमी गति के कारण चालक दल के कार्य के घंटों में वृद्धि के कारण चालक दल की कमी।

- रेलगाड़ियों के विलंब से चलने के कारण रेलगाड़ियों की समय-सारिणी, वॉशिंग लाइन परिसरों में उनके रख-रखाव के समय पर प्रभाव।-एक घंटे से अधिक विलंब से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ियों की सूचना यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी ।कोहरे से निबटने के लिए फॉग डिवाइस उपलब्ध कराए जाने के साथ ही लोको पायलट व गार्ड को प्रशिक्षित किया जा रहा है। रेल संचालन पर कम प्रभाव पड़े। इसकी कोशिश की जाती है। मनेाज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल

Share This News :