Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
एमपी में 23 जिलों के एसपी बदले जाएंगे, कई आईजी-डीआई होंगे इधर से उधर

मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी है. 23 जिलों के एसपी बदले जाएंगे. इसके साथ ही 50 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी औऱ कई आईजी-डीआईजी का तबादला किया जाएगा. तबादला सूची तैयार है. जल्द ही ऑर्डर जारी हो जाएंगे.
हालांकि तबादलों की वजह ये बताई जा रही है कि जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें यहां से वहां किया जा रहा है. इसके अलावा प्रमोशन और परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी पैमाना है.

ट्रांसफर लिस्ट में इन जिलों के एसपी शामिल हैं.
– धार एसपी -आदित्य प्रताप सिंह
– हरदा एसपी मनीष अग्रवाल,
– ग्वालियर एसपी अमित सांघी,
–सिंगरौली एसपी वीरेंद्र सिंह,
-जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा,
–आगर एसपी राकेश कुमार सगर,
–बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा,
–बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद,
–देवास एसपी शिवदयाल,
–खंडवा एसपी विवेक सिंह,
–छतरपुर एसपी सचिन शर्मा,
–भोपाल डीसीपी साईं कृष्णा थोटा,
– दतिया एसपी अमन राठौड़ शामिल हैं.
–छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल और नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव डेपुटेशन पर केंद्र में जाएंगे. इसलिए इनके जगह भी नए पुलिस अधीक्षक को जिलों की कमान सौंपी जाएगी.

प्रमोटी आईपीएस अफसरों को फील्ड पोस्टिंग
नई ट्रांसफर सूची में प्रमोटी आईपीएस अफसरों को फील्ड की पोस्टिंग मिल सकती है. एसपी स्तर के कुछ पुलिस अफसरों का प्रमोशन होने से उन्हें भी नयी पदस्थापना मिलेगी. इनमें
– रीवा एसपी भसीन,
– सागर एसपी तरुण नायक,
-सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव,
-उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ला,
– विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला,
-कटनी एसपी सुनील कुमार जैन,
-राजगढ़ एसपी अवधेश गोस्वामी,
-डीसीपी ट्रैफिक महेंद्र चंद्र जैन प्रमोशन के बाद डीआईजी बनेंगे.

Share This News :