Homeखेल ,
संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से शानदार जीत हासिल की थी. इस टी20 सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन में होने की उम्मीद थी. लेकिन यह उम्मीदें धरी रह गईं. सैमसन और उमरान मलिक को दोनों ही मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला. सैमसन को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल करने को लेकर कुछ ज्यादा ही सवाल खड़े हुए है. अब संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे प्लेयर्स को लेकर हार्दिक पंड्या ने भी चुप्पी तोड़ी है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रहे हार्दिक पंड्या ने कहा कि जिन्हें मौका नहीं मिला, उन्हें आने वाले समय में जरूर अवसर मिलेंगे. हार्दिक का मानना है कि बाहर कौन क्या कह रहा उससे उनको फर्क नहीं पड़ता. हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे ये लेवल पर फर्क नहीं पड़ता. ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा और जो साइड हमें चाहिए होगा, हम वही खिलाएंगे. बहुत समय है, सबको मौका मिलेगा और जब चांस मिलेगा तो लंबा मिलेगा. अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते. ये छोटी सीरीज थी. मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता हूं और आगे भी   नहीं करुंगा. 

Share This News :