Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
आयकर अधिकारी 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में सीबीआई ने आयकर विभाग के अधिकारी को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो को एक कारोबारी ने आयकर अधिकारी  प्रजापति के खिलाफ शिकायत की थी. इस शिकायत में सीबीआई ने अधिकारी आर जी प्रजापति को पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांगने और स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता एक कारोबारी है. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी फर्म महाराष्ट्र में बिजली के स्विच के निर्माण में लगी हुई है. उस फर्म का आयकर निर्धारण मंदसौर के आयकर कार्यालय में किया जा रहा था. कारोबारी का आरोप था कि आईटीओ आर जी प्रजापति ने 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है. साथ ही धमकी दी है कि यदि रिश्वत का भुगतान नहीं किया गया तो आयकर विभाग उस पर भारी जुर्माना लगाएगा और फार्म पर इनकम टैक्स का छापा भी मारा जाएगा.

आयकर अधिकारी के रिश्वत मांगने पर सीबीआई से की थी शिकायत

आयकर अधिकारी के भ्रष्टाचार और कंपनी पर जुर्माना लगाने की धमकी के चलते कारोबारी ने आयकर अधिकारी की शिकायत कर दी. कारोबारी ने सीबीआई में आयकर अधिकारी आर जी प्रजापति के खिलाफ रिश्वत मांगने और धमकाने की शिकायत कर दी. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में पकड़ लिया है.

Share This News :