Home > देश विदेश,
'हम प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं...' भारत में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन पर बोला अमेरिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर खड़े हुए विवाद के बीच अमेरिकी विदेश विभाग का बयान सामने आया हैं।विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम दुनिया में स्वतंत्र प्रेस का समर्थन करते हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व लोकतांत्रिक सिद्धांतों के महत्व को समझते हैं। उधर बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री का बचाव किया था। बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक 'गंभीरता से शोध की गई' डॉक्यूमेंट्री है जिसमें अहम मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की गई है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'डॉक्यूमेंट्री पर उच्चतम संपादकीय मानकों के अनुसार गहन शोध किया गया था।