Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
भूकंप से शहर-शहर तबाही, अब तक 560 मौतें

तुर्की और सीरिया में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचा दी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. झटके इतने तेज थे कि कंपन से दोनों देशों में सैकड़ो इमारतें भरभराकर गिर गईं. अब तक दोनों देशों में 560 लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जा रही है. तुर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों को मस्जिदों में शरण दी जा रही है. तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया. इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था. यह सीरिया सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है. ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए. बताया जा रहा है कि बॉर्डर के दोनों ओर भारी तबाहीहुई है.  

Share This News :