Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
शिवराज को डॉक्टर्स की आखिरी चेतावनी, समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल

मध्य प्रदेश में चिकित्सक संपर्क यात्रा का मंगलवार को स्वागत के बाद समापन हो गया। इसके बाद मध्य प्रदेश शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने 15 फरवरी से आंदोलन का ऐलान किया है। इस दिन प्रदेश के 10 हजार डॉक्टर काली पट्टी बांधकर अपना चिकित्सीय एकता के लिए प्रदर्शन करेंगे। 16 फरवरी को पूरे प्रदेश के सभी शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक दो घंटे के लिए चिकित्सीय कार्य को बंद रखेंगे। महासंघ ने निर्णय लिया गया है कि इसके बाद भी सरकार चिकित्सकों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती है तो 17 फरवरी से पूरे चिकित्सीय और प्रशासकीय कार्य बंद कर दिये जाएंगे। महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ राकेश मालवीय ने कहा कि इन सभी आंदोलन से किसी भी प्रकार की जनहानि या मरीजों को परेशानी के लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेदार होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से शासन ने चिकित्सकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया और शासकीय चिकित्सक महासंघ के एक महीने का नोटिस दिये जाने पर भी शासन ने किसी भी तरह की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। इससे पहले चिकित्सक संपर्क यात्रा का शुभारंभ महासंघ ने 27 जनवरी को ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज से किया था। यात्रा 40 जिलों से होते हुए 6 हजार किमी का सफर पूरा कर सीहोर से भोपाल पहुंची। यहां पर चिकित्सक ने अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश के सभी चिकित्सक शासन की नीतियों से परेशान हैं।

Share This News :