Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
विकास यात्रा में मंत्री से कराया जर्जर भवन का लोकार्पण:अफसरों पर भड़के; दो इंजीनियर को सस्पेंड करने के निर्देश

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाल रही है। इस दौरान कई जगहों पर कुछ अलग ही नजारे दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ शाजापुर में देखने को मिला। मंत्री इंदर सिंह परमार जब शाजापुर जिले में पहुंचे तो यहां उनसे एक ऐसे भवन का लोकार्पण करा लिया गया, जिसकी छत क्षतिग्रस्त थी और टाइल्स उखड़ी हुई थीं। ये देख मंत्रीजी भी उखड़ गए और उन्होंने तत्काल निर्माण काम के लिए जिम्मेदार इंजीनियर को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। उधर पूर्व सरपंच का कहना है कि उस भवन का लोकार्पण तो 6 साल पहले हो गया था।

मामला शाजापुर जिले के चापड़िया गांव का है। दरअसल, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार सोमवार को यहां पहुंचे। उन्हें यहां एक पंचायत भवन का लोकार्पण करना था। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वहां पहुंचे और तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार उद्धाटन भी किया गया। हालांकि फीता उन्होंने खुद ना काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया से कटवाया। लोकार्पण के दौरान हंसी-खुशी माहौल था। लेकिन जैसे ही मंत्री अंदर गए घटिया निर्माण देखकर नाराज हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

मंत्री परमार ने देखा कि नवनिर्मित भवन की टाइल्स उखड़ी हुई हैं। छत भी क्षतिग्रस्त है। बस फिर क्या था मंत्री ने पहले मौके पर मौजूद अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। फिर जिला कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाकर 2 इंजीनियरों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

Share This News :