Homeअपना शहर ,slider news,
नरोत्तम का दिल बहुत बड़ा, दुखियों की सेवा में सदा आगे

ग्वालियर/दतिया। मध्यप्रदेश के जल संसाधन, जनसम्पर्क और संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा वास्तव में दिल बहुत बड़ा है। गरीब और शोषित दुखी  à¤œà¤¨à¤¤à¤¾ के दुख दर्द बांटने में वह सदा ही आगे रहते हैं। 
आज उन्होंने कल आकाशीय बिजली गिरने से मृत एक आदिवासी बालक के घर अचानक पहुंचकर जो मानवता की मिशाल पेश की वह वास्तव में अनुकरणीय है। बिना जान पहचान के भी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज सायं अचानक दतिया जिले के ग्राम बिड़निया में आदिवासी मलखान के घर पहुंचे और उनके पुत्र की कल आकाशीय बिजली गिरने से हुई दुखद मौत पर संवेदना व्यक्त की। मंत्री जी आदिवासी की हालत देखकर इतने व्यथित हुये कि उन्होंने तत्काल राज्य शासन की ओर से 4 लाख रुपए की सहायता देने की न केवल घोषणा की बल्कि उसके कागजात भी तैयार करा जिला प्रशासन से राशि की भी स्वीकृति कराई। 
गौरतलब है कि अपने व्यस्त प्रवास के बाद भी मंत्री जी डॉ. नरोत्तम मिश्रा आदिवासी मलखान सिंह के घर पहुंचे और अपने निज सहायक बी.के. साहू को भी दुखी परिवार की हर संभव सहायता के निर्देश दिये। 
यहां पर भी ज्ञांतव्य है कि जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख की चिंता करते हैं। कल ही उन्होंने एक गंभीर बीमार व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भिजवाने की व्यवस्था की थी। 

Share This News :