हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा में जनता ने बताई कांग्रेस नेताओं को गंदे पानी की समस्या

ग्वालियर । कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने ग्वालियर विधान सभा के वार्ड 7 के मेवाती मोहल्ला और 11 के गोशपुरा नंबर एक बीमा वाली गली और पटेल मोहल्ले में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क कर जनता के बीच उनकी समस्याओं को जाना एवं कांग्रेस की रीत नीति को लेकर विस्तार से चर्चा कर आगामी चुनाव में कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की बात की । हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि 20 साल के भाजपा के कुशासन में जनता त्रस्त है भाजपा मस्त है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज ग्वालियर विधानसभा मैं जिस गंदे पानी की समस्या को लेकर मंत्री धरने पर बैठते थे ,आज वही गंदा पानी कई मोहल्लों में 7 दिन से आ रहा है ।उन्होंने टूटी सड़कों पर भी सरकार को घेरा और कहा कि कई सारे मोहल्ले गलियों में आज जनता का निकलना मुश्किल हो गया है ।ग्वालियर विधानसभा धूल का गुबार बन गई है। उन्होंने युवाओं से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या सरकार ने जानबूझकर खड़ी की है और कहा कि हजारों पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार युवाओं को अग्निवीर बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहां कि अब युवाओं को इस सरकार के विरोध में उठ खड़े होना है और सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने मातृशक्ति से चर्चा करते हुए कहा कि जब तक मेरी मातृशक्ति को उचित सम्मान नहीं मिल जाता आपका बेटा सुनील शर्मा चैन से नहीं बैठेगा। उन्होंने जनता से निवेदन किया की आप लोग कांग्रेस का साथ दें। कांग्रेस हर गरीब के साथ खड़ी है । जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता का सुनील शर्मा को भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को शीघ्र निराकरण कराने का उन्होंने आश्वासन दिया ।
पद यात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदोरिया ,नवीन भद्रकारिया ,सतीश तिवारी, मनीष मन्ना मुन्नालाल खरे ,अशोक तरैटीया भानु यादव जीतू चौहान गोविंद राजपूत सत्येंद्र किरार धर्मवीर जाट रामसहाय तोमर ऋषभ पंडित विकास शर्मा प्रवीण पाल शशिकांत शर्मा विवेक पांडे महेश वर्मा जीतू चौहान ऋषभ शर्मा सोनू पाल सुनील गुप्ता आकाश परमार सतीश तिवारी जीतू खटीक निरंजन बघेल रामसहाय तोमर विजय दिवाकर सुनील गुप्ता बाबू सोनकर कार्तिक पटेल राजेश वर्मा मनोज माटे आदिजिला कांग्रेस के सभी सम्मानित सदस्य और क्षेत्रीय जनता विशेष रुप से मौजूद रही।