Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
पीताम्बरा पीठ पर लगा भक्तों का तांता: चैत्र नवरात्रि पर माता के दर्शन को देशभर से भक्त दतिया पहुंचे

ग्वालियर : चैत्र नवरात्रि पर माता मंदिरों में शनिवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। प्रसिद्ध शक्ति स्थल दतिया में नवरात्रि के चौथे दिन शनिवार को पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह 11 बजे तक करीब 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे। पीठ पर बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

मंदिर में रेलिंग आदि लगाकर कतारबद्ध कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। चैत्र नवरात्रि और शनिवार का दिन होने से मां पीतांबरा के दरबार में हाजिरी लगाने काफी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंच रहे हैं। मंदिर के पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पीतांबरा पीठ प्रबंधन ने मंदिर के चारों द्वार से श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था कराई, ताकि मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। इसके साथ ही मां पीतांबरा पीठ पर सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। हर आने जाने वाले पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से पूरी निगरानी रखी जा रही है।

मंदिर के आसपास हुए भंडारे

पीतांबरा पीठ के आसपास भंडारों का भी आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान गहोई वाटिका, सीतासागर सहित मंदिर के समीप बने स्थानों पर भंडारे के साथ ही शरबत, साबूदाने की खिचड़ी सहित अन्य प्रसाद का वितरण मां के भक्तों ने किया।

Share This News :