Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र - अबकी बार 200 पार

ग्वालियर : भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को भोपाल दौरे पर हैं। सुबह करीब साढ़े दस बजे विमान से उनका भोपाल आगमन हुआ। स्‍टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया , प्रदेश गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका आत्‍मीय स्‍वागत किया। यहां से वह गांधी नगर स्‍थित बूथ कार्यालय पहुंचे और पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके उपरांत वह अपराह्न करीब दो बजे पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं। यहां पर उन्‍होंने वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच पार्टी के नवीन कार्यालय का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में वह अपनी पत्‍नी मल्लिका नड्‌डा के साथ शामिल हुए। इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह और वीडी शर्मा भी सपत्‍नीक भूमिपूजन में बैठे।

जेपी नड्‌डा ने कहा कि राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। उन्‍होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार 200 पार करना है। यह संकल्‍प लें कि 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट से हम मध्य प्रदेश में आएंगे। नड्डा ने कहा कि मेरे स्वागत में जो उत्साह कार्यकर्ताओं में दिख रहा है वह आने वाले समय का संदेश दे रहा है। आपका यह उत्साह अनायास ही नहीं है, यह आप सबकी तपस्या, कड़ी मेहनत, लोगों की सेवाभाव, समाज को आगे बढ़ाना और सरकार व संगठन में समन्वय रखकर के चलने का नतीजा है। इस उत्साह को लक्ष्य में परिवर्तित कर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हमें 200 पार के लक्ष को हासिल करना है।

Share This News :