अतीक का गुजरात से UP का सफर:सड़क से तय होगा 1300 किलोमीटर का रास्ता, यूपी STF की गाड़ी में लाया जाएगा गैंगस्टर

उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी STF गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की तैयारी में है। STF शुक्रवार को प्रयागराज से निकली थी, और रविवार को अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंची। फिलहाल अतीक से जुड़ी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। इसके बाद कभी भी STF प्रयागराज के लिए निकल सकती है।
अतीक को बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना है। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक यूपी STF की गाड़ी में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने अभी रूट सार्वजनिक नहीं किया है।
अतीक अहमद को किस मामले में प्रयागराज ले जाया जा रहा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उमेश ने 2007 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। इस केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इसी केस में आरोपी अतीक को पेश करने के लिए यूपी STF अहमदाबाद लाने गई है।