Homeराज्यो से ,slider news,
कोर कमेटी की बैठक में भाजपा अध्यक्ष की सख्त हिदायत:शिवराज, सिंधिया, तोमर और वीडी के सामने बोले नड्‌डा- यहां टीम वर्क नहीं

भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी का रविवार से श्रीगणेश कर दिया। प्रदेश भाजपा कार्यालय के नए भवन का भूमिपूजन करने भोपाल आए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने दिनभर में कई बार पार्टी नेताओं के साथ चुनावी चर्चा की। शाम को हुई कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के कामकाज पर सवाल भी खड़े किए।

ढाई घंटे चली इस बैठक में उन्होंने कहा कि ये सलाहकार समिति नहीं, बल्कि एग्जीक्यूट करने वाली कमेटी है, लेकिन यहां टीम वर्क का पूरी तरह अभाव सामने आ रहा है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है। टीम साथ काम करेगी, तो ज्यादा बेहतर होगा।

नड्‌डा जब ये बोल रहे थे, तब उनके अगल-बगल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और पास ही राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी थे।

सरकार के कामकाज पर नड्‌डा का तंज

नड्‌डा ने भाजपा सरकार के कामकाज पर तंज भी कसा। कहा कि तंत्र पर विकास कम किया जाए। कार्यकर्ता पर विश्वास करना ज्यादा ठीक है। बूथ को और मजबूत करना है। मप्र में 200 पार का लक्ष्य है। इसलिए 51% वोट शेयर पर काम करें। बैठक के बाद सभी ने डिनर के दौरान अनौपचारिक बात भी की। इसके बाद नड्‌डा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा से मिलने उनके निवास पर गए। फिर भोपाल से रवाना हो गए।

कोर कमेटी बैठक एक-डेढ़ महीने में करने पर नाराज

बैठक में नड्‌डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव का ‘ब्लू प्रिंट’ होना चाहिए। इसे जल्द बनाओ। इसी हिसाब से आगे काम करो। कोर कमेटी की बैठक भी मप्र के लोग एक से डेढ़ माह में कर रहे हैं, जबकि ये हर 15 दिन में होनी चाहिए। आगे से ऐसा न हो। एक बैठक हो तो 15 दिन बाद की दूसरी तारीख उसी बैठक में तय होनी चाहिए। पार्टी दफ्तर में चली बैठक में नड्‌डा के सामने संगठन की ओर से कामकाज का ब्यौरा भी रखा गया। साथ ही बताया गया कि अब लगातार कोर कमेटी बैठ रही है।

नए ऑफिस के निर्माण में हर कार्यकर्ता से सहयोग लें

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- कोर समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा है कि मप्र भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय के लिए भाजपा के कार्यकर्ता का अटैचमेंट कैसे हो इसके लिए हर कार्यकर्ता से किसी न किसी रूप में सहयोग लें। आगामी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रभावी रणनीतिक तैयारी के लिए भाजपा के कामों को और मजबूत करने, मोर्चों की गतिविधियों और अभियानों का क्रियान्वयन और तेज गति से करने के साथ ही बूथ सशक्तिकरण के अभियान को गंभीरता पूर्वक जमीन पर उतारने के लिए कहा है।

पीएम के दौरे को लेकर चर्चा

भोपाल में 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा है। पीएम के इस दौरे को लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई है। अप्रैल में पीएम के दो बार भोपाल के दौरे हैं। पीएम के भोपाल प्रवास के दौरान स्वागत और तमाम तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, सत्यनारायण जटिया मौजूद रहे।

 
 

Share This News :