Homeखेल ,
गुजरात से मिली हार के बाद भड़के महेंद्र सिंह धोनी, जानिए किनको लगाई डांट

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम को हार्दिक पांड्या की गुजरात टीम से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी और तीनों बार धोनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच के बाद धोनी नाखुश नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजों को लताड़ा। धोनी ने कहा, यदि हम 15-20 रन और बना लेते तो नतीजा पलट सकते थे।
मैच के बाद क्या बोले धोनी
कप्तान ने कहा, हमने कम रन बनाए। 15-20 रन की और जरूरत थी। सभी जानते हैं कि थोड़ी ओस होगी। मध्यम क्रम में हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही। मुझे लगता है कि युवाओं के लिए आगे आना महत्वपूर्ण है।
रुतुराज पर भारी पड़ी शुभमन की पारी
इससे पहले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को दो सलामी बल्लेबाजों के बीच जंग में रुतुराज गायकवाड़ पर शुभमन गिल भारी पड़े। शुभमन की पारी से गत चैंपियन गुजरात ने चेन्नई सुपरकिग्स को पहले मैच में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। पिछले 10 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की यह नौवीं जीत थी।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए एक तरफ अकेले रुतुराज थे तो दूसरी तरफ बाकी बल्लेबाज। गायकवाड़ ने जहां 50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली तो चेन्नई के बाकी बल्लेबाज 71 गेंदों में 78 रन ही जोड़ पाए।चेन्नई के लिए जो काम रुतुराज ने किया, वही काम गुजरात के लिए शुभमन ने किया। शानदार फार्म में चल रहे शुभमन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। एक ओर विकेट गिरते रहे, लेकिन शुभमन ने आक्रामक शाट खेलना जारी रखा। उन्होंने 36 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया और बाकी कसर विजय शंकर, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे पुछल्ले बल्लेबाजों ने पूरी कर दी।

Share This News :