Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
क्या PM मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है? सर्वे में लोगों ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

केंद्र की बीजेपी नीत मोदी सरकार के शुक्रवार (26 मई) को 9 साल पूरे हो गए. 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. 26 मई का इसलिए भी विशेष महत्व है क्यों कि 2019 में एनडीए के चुनाव जीतने के बाद इसी तारीख को राष्ट्रपति भवन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया था कि 30 मई को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. 

 

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर एबीपी न्यूज देश का मूड समझ रहा है. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने कई सवालों पर जनता की राय ली है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है? सर्वे में यह सवाल भी पूछा गया. इस पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. सर्वे में देशभर से 2,118 लोगों ने अपनी राय दर्ज कराई है.

 

Desh Ka Mood Survey: आपको क्या लगता है PM मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है?

(स्रोत- सी वोटर)

हां-58%

नहीं-23%

कह नहीं सकते-19%

 

पचास फीसदी से ज्यादा लोगों ने माना हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का कार्ड

 

सर्वे में शामिल सबसे ज्यादा 58 फीसदी लोगों ने 'हां' में उत्तर दिया कि पीएम मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है. केवल 23 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. वहीं, 19 फीसदी लोगों ने कहा कि वे 'कह नहीं सकते' कि पीएम मोदी राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है या नहीं.

Share This News :