नो चेंज -नो मॉडल -मुलाकातें तो पुरानी हैं -बोले विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शिवराज और बीडी शर्मा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा . उन्होंने कहा कि नो चेंज -नो मॉडल -मुलाकातें तो पुरानी हैं .न गुजरात मॉडल लागू होगा और न ही कोई परिवर्तन हो रहा है .जयभान जी और अनूप जी पारिवारिक हैं .इनसे तो मुलाकातें पुराने हैं .श्री विजयवर्गीय रविबार को ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे .
महाराष्ट्र के सह प्रभारी बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचकर मुलाकात की। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संसद भवन का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया। कहा- विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े नहीं हैं, इसलिए विरोध कर रहे हैं। जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है।
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद में संसद भवन को देश को समर्पित किया है। जब मीडिया ने कैलाश विजयवर्गीय से बीजेपी में मची खींचतान को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा- जब पार्टी बड़ी बनती है, तो छोटी मोटी खटपट होती रहती है। सवाल यह है कि कैडर बेस पार्टी है। कंट्रोल, अनुशासित पार्टी है, इसलिए हमारी पार्टी में ऐसा डर नहीं है कि पार्टी में विस्फोट हो जाएगा। बगावत हो जाएगी। दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने को लेकर किए गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा मैं इंडिविजुअल किसी की बात नहीं कर सकता।