Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
सरकार ने दुल्हनों को यह क्या बाँट दिया ,कांग्रेस बोली शर्मनाक

थांदला शहर के दशहरा मैदान में सोमवार को 296 जोड़ों का विवाह कराया गया। समारोह में दुल्हन के मेकअप बॉक्स में गर्भ निरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट भी निकले। इसे लेकर थांदला के कुछ नागरिकों ने जनसुनवाई में शिकायत की। यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग मप्र शासन द्वारा जनपद पंचायत थांदला के माध्यम से आयोजित किया गया था। वहीं कांग्रेस ने आफिशियल टि्वटर पेज पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शिव-राज में बेशर्मी चरम पर है। नागरिकों ने जनसुनवाई में शिकायत की है कि कार्यक्रम में कई अनियमितता सामने आई हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए। नागरिक पवन नाहार, अविनाश गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में अधिकांश जोड़े भरी गर्मी में दो घंटे से अधिक समय तक धूप में बैठे रहे। वहीं अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर माहौल गरमाया रहा। इधर अधिकारी एक दिन पूर्व रात में आए तूफान को दोष देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

 नियम अनुसार ही बांटे गए कंडोम और गर्भरोधक गोलियां
इस संबंध में सीएसएमओ डॉ. जीएस ठाकुर का कहना है कि सब नियम के अनुसार ही हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नई पहल योजना के तहत कंडोम व गर्भरोधक गोलियां देने की योजना है। इसी के तहत थांदला के कार्यक्रम में इसका वितरण किया गया।
सीईओ बोले स्वास्थ्य विभाग ने किया यह कारनामा
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रभारी सीईओ भूरसिंह रावत मीडिया के सामने आए। उन्होंने मामले पर सफाई दी। रावत ने कहा यह कारनामा स्वास्थ्य विभाग का है। जबकि दुल्हनों को उपहार वाले बॉक्स में कंडोम देने संबंधी कोई आदेश नहीं हैं।
 घटिया सामान दिया गया
नागरिक पवन नाहार ने बताया कि ठेकेदारों ने पुष्प माला, हवन सामग्री, पानी व भोजन पैकेट आदि में घटिया व कम माल सप्लाई किया। इसकी शिकायत विवाह स्थल पर ही वर-वधू पक्षों के साथ पत्रकारों ने सीईओ व एसडीएम से की तो उन्होंने कहा गुणवत्ता व आपूर्ति के हिसाब से पैसे काट कर उन्हें भुगतान किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह के लिए विभिन्न काम के ठेके दिए गए थे। 

Share This News :