Homeअपना शहर ,
शराब कारोबारी की पिस्टल से बेटे ने सुसाइड किया

ग्वालियर में शराब कारोबारी की लाइसेंसी पिस्टल से उनके बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसकी मां और 6 साल की बहन घर के दरवाजे पर टहल रही थीं। पिता घर पर नहीं थे। घटना सिरोल स्थित घर में गुरुवार रात 12 बजे की है। पड़ोसियों की मदद से मां, बेटे को JAH के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचीं, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शराब कारोबारी BJP से भी जुड़े हुए हैं। पत्नी राष्ट्र हिंदू एकता संगठन की पदाधिकारी हैं। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

ग्वालियर के पनिहार निवासी बंटी सोलंकी शराब कारोबारी हैं। वे शहर के सिरोल स्थित विंडसर हिल्स टाउनशिप के S ब्लॉक में रहते हैं। काम के सिलसिले में कभी गांव, कभी शहर में आते-जाते रहते हैं। गुरुवार को वे शहर से बाहर थे। घर पर पत्नी कुसुम, बेटा हर्ष (22) और 6 साल की बेटी थी। रात 12 बजे पत्नी और बेटी घर के दरवाजे पर टहल रही थीं, तभी अंदर से गोली चलने की आवाज आई।

कुसुम दौड़ते हुए अंदर पहुंचीं। देखा तो बेडरूम में बेटा लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। उसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल अलमारी से निकाल कर कनपटी पर गोली मार ली। बेटे को इस तरह पड़ा देख उनकी चीख निकल गई। गोली चलने की आवाज और फिर चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। तत्काल हर्ष को JAH के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

सुसाइड नोट नहीं मिला

घटना का पता चलते ही सिरोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। हर्ष ने आत्महत्या क्यों की? इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन इस हालत में नहीं है कि उनसे पूछताछ की जा सके।

बहन ने भी की थी आत्महत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हर्ष, कारोबारी बंटी सोलंकी का इकलौता बेटा था। एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसा पता लगा है कि उसकी बहन ने भी आत्महत्या की थी। सबसे छोटी बहन की उम्र अभी 6 वर्ष है। कुछ शराब प्रकरण में भी बंटी सोलंकी का नाम आ चुका है।

Share This News :