Homeअपना मध्यप्रदेश,
लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

मध्य प्रदेश में कटनी के लिए एक बार फिर तो रिश्वतखोर पटवारी पर जबलपुर लोकायुक्त ने शिकंजा कसते हुए आरोपी को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी राजेंद्र राठौर विजय राघवगढ़ तहसील के हल्का 22 प्रभार 67 पर पदस्थ रहते हुए क्षेत्र के निरपत चौधरी नामक शख्स से सीमांकन करवाने के एवज पर पांच हजार की घूस मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शुक्रवार को लोकायुक्त की पांच सदस्यीय टीम निरीक्षण कमल उईके के नेतृत्व में डोकरिया पंचायत भवन में रिश्वतखोर पटवारी राजेंद्र कुमार राठौर को तीन हजार की पहली किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।शिकायतकर्ता निरपत चौधरी ने बताया गया कि ग्राम डोकारिया में उसकी जमीन के सीमांकन कार्य के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसकी समय सीमा 31 मई 2023 थी। पटवारी उसके लिए पांच हजार की रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त टीम ने पूरे मामले का पंचनामा बनाते हुए आरोपी पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है, जिस पर विभागीय तौर पर सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी।

Share This News :