Homeखेल ,
विराट कोहली 29 रन बनाते ही मैदान पर मनाने लगे जश्न, फैंस भी रह गए हैरान; Video देख जानें वजह

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है। उन्होंने एक तरह से वेस्टइंडीज को मैच से बाहर कर दिया है। टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन तक 162 रनों की लीड हासिल कर ली। दिन का खेल खत्म होने तक डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 350 गेंदों में 143 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

विराट कोहली ने दूसरे दिन केवल 36 रन बनाए। उनके बल्ले से जब 29वां रन निकला तो यह खिलाड़ी मैदान पर जश्न मनाने लगा। न तो कोहली ने कोई रिकॉर्ड तोड़ा न ही अर्धशतक जमाया था। ऐसे में कोहली को जश्न मनाता देख फैंस काफी हैरान रह गए। इस जश्न की वजह है कोहली के बल्ले से निकला चौका।

विराट कोहली ने पहली बाउंड्री का मनाया जश्न

यह वाकया 109वें ओवर का है। वारिकन तीन गेंद डाल चुके थे। तब तक कोहली ने 80 गेंदों में 25 रन बना चुके थे। हालांकि उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली थी। ऐसे में जैसे ही 81वें गेंद को उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाया को वह जश्न मनाने लगे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर भी देखा ठीक उसी अंदाज में जश्न मनाया जैसे कोई खिलाड़ी अर्धशतक या शतक लगाने में मनाता है।

भारत की मैच पर पकड़ मजबूत

डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को दिन का खेल होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 312 रन बनाकर 162 रन की बढ़त के साथ अपना पलड़ा भारी रखा। दिन के अंत में जायसवाल 143 जबकि विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे थे। जायसवाल ने कप्तान रोहित (103) के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की जो भारत की तरफ से एशिया के बाहर पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. 

 

https://twitter.com/FanCode/status/1679604437743173633?s=20 

 

https://twitter.com/FanCode/status/1679604437743173633/mediaViewer?currentTweet=1679604437743173633&currentTweetUser=FanCode 

 

 

 

Share This News :