Homeराज्यो से ,slider news,
सदस्यता बहाल होने के बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी, विपक्षी नेताओं ने उत्साह में लगाए नारे

संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी आज संसद पहुंचे। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। वहीं लोकसभा से पास होने के बाद आज संसद के उच्च सदन राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश किया जाएगा। फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित है। कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। इस व्हिप में सांसदों को कहा गया है कि वह राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में मौजूद रहें।विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई है। संसद की कार्यवाही अब दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई है। स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। राहुल गांधी भी संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं ने संसद भवन परिसर में लगाए राहुल गांधी के समर्थन और विपक्षी एकता के नारे। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि हम सदन में उनका स्वागत करेंगे और इससे हम मजबूत होंगे। कल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। राहुल गांधी के आने से हमारे इस तर्क को बल मिलेगा कि इस सरकार ने भारत का विश्वास खो दिया है। हम इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि राहुल गांधी कल अविश्वास प्रस्ताव में शिरकत करेंगे। 

Share This News :