Homeदेश विदेश,खास खबरे,slider news,
सरप्राइज देना बीजेपी की आदत बन चुकी है, मोहन यादव से पहले चौंका चुके हैं ये नाम, देखें लिस्ट

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की जीत वाले राज्यों में सीएम चेहरे की घोषणा का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। बीजेपी ने ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम के रूप में नया चेहरा घोषित कर सबको चौंका दिया है। इससे पहले भी बीजेपी ने हरियाणा से लेकर हिमाचल प्रदेश में चौंकाया था।

सीक्रेसी के साथ सरप्राइज

बीजेपी आलाकमान की तरफ से राज्यों में सीएम चुनने को लेकर पिछले कुछ सालों में बदलाव आया है। पार्टी की तरफ से से सीक्रेसी के साथ सरप्राइज अब आम हो गया है।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में नहीं तोड़ी परिपाटी

पार्टी ने अपनी पिछली सरप्राइज वाली परिपाटी को बरकरार रखा। शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर सांसदों के नाम की अटकलों के बीच मोहन यादव का नाम बड़ा सरप्राइज है। बीजेपी ने फिर अपनी परिपाटी को कायम रखा। वहीं, छत्तीगढ़ में विष्णु देव साय भी नए चेहरे के रूप में सामने आए।

पहली बार चुनाव जीतने वाले को बनाया सीएम

पहली बार चुनाव जीते खट्टर को पार्टी ने 2014 में सीएम बनाया था। जाटों के मजबूत इतिहास वाले राज्य में गैर जाट सीएम चेहरा देकर बीजेपी ने चौंकाया था।

यूपी : आखिरी क्षण में योगी के नाम की घोषणा

2017 में जब बीजेपी ने जब यूपी में बंपर जीत हासिल की थी तो उस समय सीएम के रूप में राजनाथ सिंह से लेकर मनोज सिन्हा का नाम चल रहा था। आखिरी क्षणों में अचानक पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया था।

जेपी नड्डा, धूमल पीछे...जयराम की एंट्री

2017 में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में जब चुनाव जीता तो उस समय जेपी नड्डा से लेकर प्रेम कुमार धूमल का नाम सीएम के रूप में चल रहा था। हालांकि, बीजेपी ने जयराम ठाकुर के रूप में चौंकाने वाला नाम रखा था।

गुजरात : कहीं नहीं था पटेल का नाम

गुजरात में जब विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा हुआ तो कई लोगों ने उनका नाम तक नहीं सुना था। 2021 में उनके पास अचानक फोन आया और पार्टी कार्यालय बुलाया गया। वहां विधायकों के साथ एक बैठक होनी थी।

उत्तराखंड: त्रिवेंद सिंह रावत के रूप में सरप्राइज

2017 में बीजेपी जब उत्तराखंड में 70 में से 57 सीटों के साथ चुनाव जीती तो सीएम कौन होगा ये सवाल काफी चर्चा में था। उस समय पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में नया चेहरा पेश किया था।

Share This News :