Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ग्वालियर दौरा , इन कार्यक्रमों मे होगे शामिल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को ग्वालियर आएंगे। यहां आने के बाद किले पर आयोजित ताल दरबार सहित अन्य कार्यक्रमों मे भाग लेगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस को प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इसके अलावा कुछ जगह ट्रेफिक भी रोका जाएगा। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से ग्वालियर एयरपोर्ट पर शाम 5 बजे पहुंचेगे। यहां आने के बाद शाम करीब 5.३० बजे वह किले पर आयोजित ताल दरबार के कार्यक्रम मे शामिल होगे। यहां से शाम सवा छह बजे हजीरा तानसेन समाधि स्थल जाएगे। शाम 6.३० बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक तानसेन अलंकरण समारोह मे रहेंगे। 7 बजकर 15 मिनट पर फूलबाग के लिए प्रस्थान करेंगे। 7 बजकर 25 मिनट से 7.30 तक श्री गुरू गोविंद साहिब से संबधित प्रदर्शनी का लोकार्पण करेगे। यहां से वह महाराज बाड़ा के लिए रवाना हो जाएगे। 7.45 बजे से रात 8.45 तक ग्वालियर गौरव दिवस समारोह, अटल स्मारक का शिलान्यास (20.०० करोड़ रूपए)एवं विकास कार्यो का लोकार्पण(39.12 करोड रूपए)करेगे। इन सभी कार्यक्रमों मे शामिल होने के बाद रात 9 बजकर 15 मिनट पर ग्वालियर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होगे।

Share This News :