Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
आज शपथ लेंगे 28 मंत्री, सामने आए मंत्रियों के नाम!

मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन बड़ा साबित होने वाला है। आज मध्यप्रदेश सरकार अपना मंत्रिमंडल का गठन करने जा रही है। आज प्रदेश सरकार के करीब 28 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में तैयारियां तेजी से होने लगी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव कुछ ही देर बाद राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्रिमंडल की सूची सौंपेंगे। 

बीते रविवार की रात दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्रिमंडल के गठन की बात कही थी। माना जा रहा है कि आज दोपहर 03ः30 बजे सभी विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली में चले सियासी मंथन के बाद 28 नामों पर मुहर लग गई है। मोहन मंत्रिमंडल में कई सीनियर विधायक के अलावा कई नए चेहरे और महाराज सिंधिया के खेमे से कुछ नए चेहरों को जगह दी जाएगीं। वही राजधानी भोपाल से भी नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। 

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सामने आ रही खबरों के अनुसार मंत्रिमंडल का विस्तार लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्य सचिव वीरा राणा ने तैयारियों का जायजा लिया। तो वही देर रात तक कई संभावित चेहरों को फोन करके शपथ की सूचना भी दी गई। 

संभावित मंत्रिमंडल की सूची

मोहन मंत्रिमंडल में करीब 28 विधायकों को आज शपथ दिलाई जा सकती है। जिसमें सिंधिया खेमे से एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभुराम चौधरी का नाम शामिल है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, अर्चना चिटनीस, संपतिया उईके, हेमंत खंडेलवाल, चेतन कश्यप, बजेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर सिंह टेकाम, प्रदीप लारिया, राकेश शुक्ला, घनश्याम चंद्रवंशी, इंदर परमार, ऊषा ठाकुर, विश्वास सारंग, संजय पाठक, मालिनी गौड़, रीति पाठक, राकेश शुक्ला, अमरीश शर्मा, निर्मला भूरिया, नागर सिंह, विक्रम सिंह, दिव्यराज सिंह, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, राव उदय प्रताप को मंत्रिमंडल मंे शामिल किया जा सकता है। 

Share This News :